थाना कोल्हुई पुलिस को सफलता मिली। प्रभारी निरीक्षक कोल्हुई के नेतृत्व में CEIR टीम द्वारा CEIR पोर्टल की सहायता से एक गुमशुदा मोबाइल फोन OPPO CPH2797, जिसकी अनुमानित कीमत 74,999 रुपये है, बरामद किया गया। बरामद मोबाइल को उसके वास्तविक स्वामी को सुपुर्द किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से आमजन में विश्वास बढ़ा है।