मांझी: मांझी रेलवे पुल से किशोरी ने सरयू नदी में लगाई छलांग, नाविक ने बचाई जान
Manjhi, Saran | Sep 17, 2025 छपरा बलिया रेलखंड पर स्थित मांझी रेल पुल से बुधवार की सुबह करीब 10:00 बजे एक किशोरी ने करीब 50 फीट नीचे सरयू नदी में छलांग लगा दी। लेकिन ऐन मौके पर गोताखोर व बोट चालक प्रदीप कुमार एवं धनोज साह ने उसकी जान बचा ली। जिसका उपचार मांझी सीएचसी में चल रहा है।