अन्तागढ़: ग्राम इमलीपदर के पास तेज रफ्तार हाईवा अनियंत्रित होकर तालाब किनारे मेड में जा घुसा, गंभीर हादसा टला
ग्राम इमलीपदर के पास तेज रफ्तार हाईवा क्र. सीजी 21 जे 2774 अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक तालाब के सामने मेड में जा घुसी। हाइवा मेड में जाकर फस गई।वही थोड़ी सी आगे जाती तो हाइवा तालाब में गिर जाती।जिससे गंभीर घटना घट सकती थी।जानकारी के अनुसार हाइवा रावघाट माइंस से कच्चा लोह अयस्क भरकर कोंडागांव कांकेर होते हुए अंतागढ़ आ रही थी।इमलीपदर के पास अनियंत्रि हो गई।