कटनी नगर: हाथों में खराब धान लेकर कलेक्ट्रेट में कलेक्टर से मुआवजे मांगने पहुंचे स्लीमनाबाद के ग्राम मवई के किसान
कटनी जिले के स्लीमनाबाद के ग्राम मवई के किसान धान खराब होने पर कटनी कलेक्टेड सुबह 11:30 बजे पहुंच कर धान को हाथ पर लेकर कलेक्टर से मुआवजे की किए मांग आपको बता दें किसान का कहना है कि पता नहीं कौन सी नई बीमारी आई है जिसके कारण पूरी धान चौपट हो गई है जिससे लगभग क्षेत्र के 50 परसेंट किसान प्रभावित हुए हैं जिसको लेकर आज हम आकर मुआवजे की मांग कर रहे हैं।