दाउदनगर: औरंगाबाद डीएम ने डायट तरार में स्थापित ईवीएम डिस्पैच सेंटर का किया निरीक्षण, पदाधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
आगामी विधानसभा चुनाव के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम श्रीकांत शास्त्री द्वारा मंगलवार को डायट तरार में स्थापित इवीएम डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया गया। शाम करीब 6:00 बजे जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय से जारी प्रेस बयान के अनुसार निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान से संबंधित सभी आवश्यक संसाधनों एवं डिस्पैच की तैयारी का बारीकी से जायजा लिया।