पीपलदा: इटावा में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, 575 मामलों का हुआ निस्तारण
Pipalda, Kota | Dec 21, 2025 जिले के इटावा में राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन रविवार को दोपहर 12 बजे न्यायिक मजिस्ट्रेट यश बिश्नोई की अध्यक्षता में किया गया । इस मौके पर नन्द किशोर पारेता इटावा लोक अदालत बैंच के सदस्य रहे।खंड विकास अधिकारी हेमंत कुमार घनघोर भी मौजूद रहे। इस अवसर पर पक्षकारान् के मध्य समझाईश कराकर राजीनामा के आधार पर जेएम इटावा के 575 न्यायालय में लंबित प्रकरणों का