गुरारू: गुरारू में छठ व्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया, घाटों पर उमड़ी भीड़, प्रशासन रहा मुस्तैद
Guraru, Gaya | Oct 27, 2025 लोकआस्था के महापर्व छठ के अवसर पर सोमवार की शाम गुरारू प्रखण्ड के विभिन्न घाटों पर श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। सायं पांच बजे से ही घाटों पर छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सूप-दौरा में ठेकुआ, केला, नारियल, सिंगाड़ा आदि प्रसाद लेकर डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया।