बड्डी थाने की पुलिस ने आज बुधवार को शाम क़े 5 बजे क़े करीब बिश्रामपुर मोड़ क़े समीप से एक मोटर साइकिल साथ 20 लीटर देशी महुआ शराब बरामद कर लिया है। शराब बरामदी को लेकर जानकारी देते हुए बड्डी थानाध्यक्ष रामवृक्ष कुमार ने बताया की बिश्रामपुर मोड़ क़े समीप से एक मोटर साइकिल साथ 20 लीटर देशी महुआ शराब बरामद कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.