नानपारा: बाबागंज बाजार में धनतेरस पर्व के अवसर पर खरीदारी के लिए ग्राहकों की दिखी भीड़
बाबागंज बाजार में धनतेरस पर्व को लेकर खरीदारी की जा रही है बर्तन ज्वेलरी विद्युत उपकरण श्री गणेश लक्ष्मी की मूर्तियां खरीदी जा रही हैं बर्तनों की दुकानों पर भीड़ दिखी स्थानीय दुकानदार युगल किशोर वर्मा ने बताया प्रत्येक वर्ष की भांति ईश्वर व्यापार मंदा है जिसका मुख्य कारण है फासले किसानों के कट नहीं पाई जिससे किसान बाजार की तरफ रुख नहीं कर रहे हैं।