गायघाट: सुस्ता गांव के उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधायक की अध्यक्षता में बैठक, विद्यालय भूमि दाता के नाम से होगा
मुज़फ्फरपुर जिले के गायघाट प्रखंड क्षेत्र के सुस्ता गांव स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार दोपहर करीब दो बजे में विधायक निरंजन राय की अध्यक्षता में विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विद्यालय के लिए छह कटृठा जमीन देने वाले भूमिदाता महंथ कन्हाई दास के नाम पर विद्यालय का नामाकरण करने का निर्णय लिया गया।