अथमलगोला: खेत में मवेशी घुसने पर दो पक्षों में गोलीबारी, चार गिरफ्तार और हथियार बरामद
अथमलगोला थाना के चंदा गांव में रविवार की शाम खेत में मवेशी घुसने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ, जो देखते ही देखते हवाई फायरिंग तक पहुंच गया। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से चार लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से दो देशी कट्टा, 32 जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद हुई है।