गुन्नौर: कस्बा धनारी के समीप धर्मकांटे के कमरे में नकब लगाकर अज्ञात चोरों ने नगदी, इनवर्टर बैटरी सहित सामान चोरी किया
रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव हिरौनी सतेंद्र यादव का धनारी थाना क्षेत्र के आगरा मुरादाबाद नेशनल हाईवे पर कस्बा धनारी के समीप दरोगा जी धर्मकांटा नाम से धर्मकांटा लगा हुआ है। रविवार और सोमवार की मध्य रात्रि करीब 1 बजे अज्ञात चोरों ने धर्मकांटे के कमरे में नकब लगाकर 5 हजार रुपए की नगदी इनवर्टर बैटरी आदि सामान चोरी कर लिया। पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस को दी है।