बेल्थरा रोड: बेल्थरारोड में समाधान दिवस ‘बे-समाधान’, साल में पहली बार पहुंचे डीएम–एसपी, वह भी ढाई घंटे देर से
बलिया जनपद के आखिरी छोर बेल्थरारोड तहसील में शनिवार को आयोजित मुख्य समाधान दिवस पर अजब ही नज़ारा रहा। फरियादी सुबह से अपनी समस्याएँ लेकर पहुंचे, मगर डीएम–एसपी की कुर्सी घंटों तक खाली पड़ी रही। कारण कि जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह और पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह पूरे ढाई घंटे लेट पहुंचे। बताया जा रहा है कि दोनों अधिकारी साल में पहली बार बेल्थरारोड पहुंचे थे।