गोविंदपुर: जेएलकेएम नेता इखलाक अंसारी ने कांग्रेस नेताओं पर किया पलटवार, कहा- नेतागिरी करना हमें न सिखाएं
गोबिंदपुर प्रखंड क्षेत्र के परासी पंचायत के परासी गांव निवासी सह JLKM नेता इखलाक अंसारी ने शुक्रवार की दोपहर 3 बजे मीडिया के समक्ष कोंग्रेस नेताओं के ऊपर किया पलटवार. कहा नेतागिरी करना हमें ना सिखाएं. ज्ञात हो कि कल एकलाख अंसारी ने स्वास्थ्य मंत्री के ऊपर विवादित बयान दिया था. जिसे लेकर गोबिंदपुर के कोंग्रेस नेताओं ने उनके खिलाफ रोष व्यक्त किया था।