सज्जनगढ़: जालिमपुरा सौर ऊर्जा प्लांट से केबल चोरी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, 25 किलो तांबा भी किया गया ज़ब्त
कसारवाडी थाना पुलिस ने आज जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र के अनास नदी जालिमपूरा श्मशान घाट के पास जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग से वित्त पोषित सामुदायिक जलोत्थान सिंचाई योजना का सौर ऊर्जा का प्लांट कार्य एजेंसी स्वच्छ परियोजना बांसवाड़ा राजस्थान का लगा हुआ था जहां पर दिनांक 10 सितंबर 2025 की रात्रि को आरोपीगण के साथ मिलकर आए प्लांट में लगी सभी प्लाटों का