बागीदौरा: छीछ गांव से 51 श्रद्धालुओं का दल 22 दिवसीय तीर्थयात्रा पर भव्य रूप से रवाना हुआ
छींछ गांव में आज सोमवार दोपहर 1बजे एक बड़ी धार्मिक यात्रा का 51 श्रद्धालुओं का दल 22 दिवसीय तीर्थयात्रा के लिए पावन वातावरण में रवाना हुआ। प्रस्थान से पूर्व सभी श्रद्धालुओं ने गुरु आश्रम पहुँचकर महंत घनश्यामदास जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके साथ ही कस्बे के प्राचीन ब्रह्मा मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना कर यात्रियों ने अपने इस आध्यात्मिक सफर की ,