गोगुन्दा: राष्ट्रीय पायथन गेम्स में राजस्थान टीम ने जीता ब्रॉन्ज, उदयपुर की पलक गुर्जर ने निभाई अहम भूमिका
बेंगलुरु में 7 से 9 नवंबर तक आयोजित राष्ट्रीय पायथन गेम्स प्रतियोगिता में राजस्थान की टीम ने टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता। टीम में उदयपुर की पलक गुर्जर ने शानदार प्रदर्शन कर महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस उपलब्धि से राजस्थान में पायथन खेल के प्रति रुचि और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा है।