रावतभाटा: भैंसरोड़गढ़ में त्रिदिवसीय गणगौर महोत्सव के पहले दिन गाजे-बाजे के साथ ईसरजी व गणगौर माता की शोभायात्रा निकाली गई
सोमवार शाम 6:00 के लमसम उपलागढ़ स्थित बड़ा मंदिर से शोभायात्रा प्रारंभ हुई। जो उपलागढ़ होते हुए गांधी चौक पहुंची। गांधी चौक में हुई आतिशबाजी। वापस गांधी चौक से मुख्य बाजार होते हुए केशव बाजार व निचला चौहान पहुंची। जहां पर गणगौर माता व ईसरजी की पूजा अर्चना की गई। महिलाओं द्वारा किया गया जमकर नृत्य है। प्रथम दिन कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र रहे शिव झांकी।