कटनी नगर: 100 किमी से अधिक पैदल चलकर मैहर धाम मां शारदा के दर्शनों को रवाना हुआ श्रद्धालुओं का जत्था
शारदेय नवरात्र आज से प्रारंभ हो चुकी है। और कटनी से 65 किलोमीटर दूर स्थित मां शारदा धाम मैहर जाने श्रद्धालुओ के दल पदयात्रा कर मैहर पहुँच रहे है। आज सोमवार शाम 4:10 मिनट पर जबलपुर के सिहोरा से कटनी पहुँचा श्रद्धालुओ का दल मैहर मां शारदा के दर्शनों को रवाना हुआ। चैत्र और शारदेय नवरात्र में हर वर्ष हजारों श्रद्धालु मैहर पदयात्रा कर पहुँचते है।