बिसौली: मुड़िया धुरेकी कस्बा के पास बाइक की टक्कर सांड से हुई, बाइक सवार दो युवकों की हुई मौत
बाइक सवार विवेक पुत्र धीरेंद्र निवासी मितरोली अपने दोस्त अमन के साथ बाइक पर सवार होकर मितरोली गांव में मेला देखने के लिए जा रहे थे। तभी मंगलवार की रात्रि में 11:00 बजे करीब मुड़िया धुरेकी कस्बा के पास पहुंचते ही बाइक की टक्कर सांड से हो गई। जिसमें बाइक सवार दोनों युवकों की हुई मौत। परिजनों में मचा कोहराम।