चंदेरी: चंदेरी-मुंगावली रोड पर धर्म कांटे के पास ट्रक से लगा जाम, वाहन चालक परेशान
27 अक्टूबर की शाम करीबन साढे पांच बजे चंदेरी मुगावली रोड म्यूजियम के पास स्थित धर्म कांटे की ओर जाने वाले एक ट्रक के कारण करीबन आधे घंटे तक जाम लगा रहा जिसके कारण यातायात प्रभावित हुआ और वाहन चालक परेशान होते हुए नजर आए मिली जानकारी के अनुसार भारी जाम लगने से बस में सवार दो गर्भवती महिलाएं परेशान होती हुई दिखाई दी बाद में ट्रक को हटवाया गया और यातायात चालू..