लखीमपुर: गोला के नूरी मस्जिद के पास रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन से टकराई महिला, हादसे में मौके पर ही हुई मौत
गोला के नूरी मस्जिद के पास रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन से टकराई महिला हादसे में मौके पर ही हुई महिला की मौत। आज 18 सितंबर 2025 दिन गुरुवार समय करीब शाम के 5:00 लखीमपुर खीरी के पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे मृतका महिला के पुत्र ने घटना की दी जानकारी।