नानपारा: नानपारा में पशु से टकराकर गिरा बाइक सवार, सीएचसी में इलाज जारी
नानपारा के मिहींपुरवा रोड पर अमृतपुर थाना मूर्तियां निवासी सरवन कुमार पुत्र राधेश्याम की मोटरसाइकिल अचानक सड़क पर पशु से टकरा गई जिससे वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए उनके साथ सवार जय शंकर ने बताया कि अचानक सामने आए जानवर के बचने के प्रयास से सड़क पर गिर गए एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया जहां पर इलाज जारी है पुलिस ने जांच की