बुधवार को दोपहर तक की बैंड 2:00 बजे दी गई जानकारी, आसमान में गूंजा रोमांच और देशभक्ति का जुनून सूर्यकिरण एयरोबैटिक टीम के करतब देख उत्साहित हुए छात्र राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर नवा रायपुर में भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एयरोबैटिक टीम ने रोमांचक हवाई करतब दिखाए। कार्यक्रम में 46 स्कूलों के 1500 छात्र, शिक्षक और अधिकारी शामिल हुए।