ज्वालामुखी: ज्वालामुखी विधायक संजय रतन ने भारी बारिश से क्षतिग्रस्त सपड़ी से सुरानी सड़क का लिया जायजा
मंगलवार को मिली जानकारी के मुताबिक ज्वालामुखी विधायक संजय रतन ने बताया कि प्रदेश में हुई भारी बारिश के कारण सपड़ी से सुरानी सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी,इस सड़क को खोलने का कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस सड़क को जल्द ही खोल दिया जाएगा और आवाजाही शुरू हो जाएगी। वह खुद मौके पर जायजा लेने पहुंचे हैं।