कन्नौज: कन्नौज के मकरंदनगर स्थित श्री भद्रकाली मंदिर में मंगलवार को हनुमान अष्टक पाठ का आयोजन हुआ, देखें वीडियो
कन्नौज शहर के मकरंदनगर क्षेत्र में स्थित श्री भद्रकाली मंदिर में मंगलवार को हनुमान अष्टक पाठ का आयोजन किया गया। इस दौरान मंदिर पुजारी मधुर मिश्रा के साथ एक स्वर में सभी भक्तों ने मिलकर हनुमान अष्टक पाठ को पढ़ा और हनुमान भक्ति में सराबोेेर होकर जयकारे लगाए यह वीडियो मंगलवार रात 8 बजकर 40 मिनट पर बनाया गया है।