ओसियां: खीचन के पास सड़क हादसे में कार की टक्कर से सांड की हुई मौत
Osian, Jodhpur | Nov 9, 2025 खीचन गांव के पास एक सड़क हादसा हो गया। इस सड़क हादसे में कार की टक्कर से एक सांड की मौत हो गई। वहीं कार सवार चालक सकुशल है । हादसा बीती देर रात्रि को हुआ। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई।