ग्राम रंछा से एक 26 वर्षीय युवक अनोज यादव पिता रामकरण यादव के द्वारा 13 दिसंबर को समय करीब 12:30 बजे के घर मे बिना बताए कहीं चले जाने का मामला सामने आया है।बताया जाता है कि जब युवक घर वापस नही आया तो परिजनो ने उसकी काफी खोजबीनकी लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चला जिसके बाद मामले की सूचना चौंकी ताला बाँधवगढ़ मे दी गई जहां युवक की गुमशुदगी दर्ज की गई है।