मखदुमपुर: मखदुमपुर में 15 साल का बच्चा बना हाफिज ए कुरान, लोगों ने दी बधाई
गुरुवार के दिन 2 बजे मखदुमपुर के मदरसा जामिया दारुल फलाह में 15 वर्षीय मोहम्मद हुजैफा ने कुरआन को पूरी तरह से याद करके हाफिज-ए-कुरआन की उपाधि प्राप्त की। उन्होंने अपने शिक्षक कारी मुस्लिम और अन्य हाफिजों की मौजूदगी में कुरआन को सुनाकर यह सम्मान हासिल किया।