मैरवा: सड़क दुर्घटना में युवक की हुई मौत  कैथौली गांव पहुच निवर्तमान विधायक ने परिजनों को दी सांत्वना
Mairwa, Siwan | Oct 29, 2025 मैरवा प्रखंड के कैथौली गांव में बुधवार की दोपहर 1 बजे जीरादेई के निवर्तमान विधायक अमरजीत कुशवाहा मृतक  अमित कुमार मद्देशिया के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट करते हुए सांत्वना दी है।ज्ञात हो कि सड़क दुर्घटना में अमित कुमार की मौत हो गई है।इस दौरान दर्जनों लोग उपस्थित थे।