कोतवाली थाना क्षेत्र के जंगल कला स्थित पेट्रोल पंप के पास बुधवार शाम करीब 3:30 बजे तेज रफ्तार बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक नशे की हालत में था। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस से उसे जिला अस्पताल भिजवाया। युवक की पहचान नहीं हो सकी, पुलिस को सूचना दे दी गई है।