इटारसी: इटारसी रेलवे जंक्शन का 54 साल पुराना फुट ओवर ब्रिज स्थायी रूप से बंद, नए ब्रिज से आवागमन शुरू
इटारसी रेलवे जंक्शन पर स्थित 1971 में बना 54 साल पुराना फुट ओवरब्रिज (FOB) स्थायी रूप से शनिवार सुबह करीब 11 बजे से बंद कर दिया गया है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुराने ब्रिज को तोड़ने का निर्णय लिया था। इसे डिस्मेंटल करने का काम आज से शुरू कर दिया है। अब इटारसी स्टेशन के प्लेटफार्मों के बीच नए FOB से यातयात होगा।