काशी के प्राचीन और पौराणिक गौरी केदारेश्वर मंदिर में विदेशी युगल के विवाह का साक्षी बनने का सौभाग्य भक्तों और स्थानीय लोगों को मिला। मंदिर परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार, धार्मिक अनुष्ठानों और पारंपरिक रीति-रिवाजों के बीच जेसन और लारेन का विवाह संपन्न कराया गया। मंदिर के पुजारी ने विधि-विधान से दोनों का पाणिग्रहण संस्कार कराया,