जानसठ: भोपा क्षेत्र के मोरना हाईवे मार्ग पर भैंसा बुग्गी की दौड़ में बस से आमने-सामने की भिड़ंत, भैंसा की हुई मौत
भोपा के मोरना हाइवे मार्ग पर बृहस्पतिवार रात्रि 9:00 बजे के आसपास एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हुई, वायरल वीडियो शुक्रताल कार्तिक गंगा स्नान मेले के दौरान की है जिसमे खौफनाक हादसा मोबाइल की वीडियो में कैद हो गया, आमने-सामने बस की भिड़ंत से एक भैसा की मौत, पुलिस जांच मे जुटी