बुढ़ार: धनपुरी इमाम बड़ा के पास कानपुर की घटना को लेकर मुस्लिम समुदाय का विरोध, हाथों में था 'लव यू मोहम्मद' का पर्चा
Burhar, Shahdol | Sep 19, 2025 उत्तर प्रदेश के कानपुर में मोहम्मद का नाम लिखने पर एफ आई आर का धनपुरी इमामबाड़ा के पास मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विरोध किया और कहा कि मोहम्मद का नाम लिखने किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। गलत मामला दर्ज किया गया है। जिसका हम विरोध करते हैं। इस दौरान राशिद खान सहित तमाम मुस्लिम समाज के लोग मौजूद रहे यह वीडियो शुक्रवार शाम 4:00 बजे सामने आया है।