पट्टी: गजरिया गांव में करंट से झुलसी विवाहिता की मौत, पति के आने के बाद होगा पोस्टमॉर्टम
करंट की चपेट में आई गजरिया गांव की विवाहित को परिजन इलाज के लिए सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। इलाज के लिए महिला को लेकर चिकित्सालय पहुंचे भतीजे अमित रजक ने बताया कि उसकी चाची सुमन देवी पत्नी हरिश्चंद्र रजक 35 वर्ष के साथ टीवी का प्लक लगाने के दौरान हादसे का शिकार हुई। बिजली का तार कई स्थान से कटा होने के कारण जब वह जमीन प