कासगंज: जानलेवा हमले में वांछित एक आरोपी को ढोलना कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, न्यायालय में किया पेश
ढोलना कोतवाली पुलिस ने सोमवार को एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आए आरोपी का नाम सुजीत पाण्डेय उर्फ सुरजीत पाण्डेय पुत्र चन्द्रशेखर पाण्डेय है। आरोपी ढोलना कोतवाली क्षेत्र के गांव गढ़ी हरनाठेर का रहने वाला है। आरोपी जानलेवा हमले की घटना में वांछित चल रहा था। पुलिस ने आरोपी को हजारा नहर भगवन्तपुर पुल के समीप से गिरफ्तार कर लिया।