जयरामपुर निवासी ज्योतिष चौधरी की शिकायत व वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर झंडापुर थाना में केस दर्ज है। जिसमें भ्रमरपुर के राकेश सिंह, मुकेश सिंह व सुधांशु कुंवर आरोपित किया है। ज्योतिष चौधरी ने बताया है कि हमारे निजी पोखर और सरकारी पोखर आपस में मिल जाता है। हमलोग मछुआरा सोसाइटी के दिनेश सिंह के साथ मिलकर शांतिपूर्वक मछली शिकारमाही करते रहे हैं। बीते 29 दिसंबर