तिरोड़ी: आजीविका मिशन से जुड़कर बम्हनी की पुस्तकला बनीं लखपति दीदी
ग्राम बम्हनी की निवासी पुस्तकला राउत का जीवन आजीविका मिशन से जुड़ने के बाद बदल गया है। पहले उसके पास रोजगार के साधन नहीं थे और पति मंगलेश को काम की तलाश में पलायन करना पड़ता था। लेकिन पुस्तकला की लगन एवं मेहनत से वह आजीविका मिशन की लखपति दीदी बन गई है। 12 वीं तक पढी पुस्तकला को पहले आजीविका मिशन की जानकारी नहीं थी। बाद में वह समूह से सीधे जुड़ी ।