पडरौना: ढोलहा गांव में बुखार से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
कुशीनगर से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है…एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत से पूरे गांव में मातम पसर गया है। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के ढोलहा गांव के तीनों बच्चे पिछले कई दिनों से बुखार से पीड़ित थे। परिजनों ने इलाज के लिए एक झोलाछाप डॉक्टर का सहारा लिया, लेकिन बच्चों की हालत लगातार बिगड़ती चली गई। हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया था।