झांसी के थाना एरच क्षेत्र के एक पीड़ित परिवार ने सोमवार को झांसी आईजी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता सुनीता ने दोपहर 2 बजे बताया कि चार दबंगों ने उसके पति पर लोहे की रॉड और सरियों से जानलेवा हमला किया था। इस हमले में उसके पति का एक पैर कट गया और दूसरा पैर बुरी तरह फ्रैक्चर हो गया, जिनका वर्तमान में झांसी में उपचार चल रहा है।