पलामू जिले के नौडीहा बाजार प्रखंड अंतर्गत करकट्टा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य बसंती देवी ने करकट्टा पंचायत के अति सूदूरवर्ती ग्महरीयाडीह, हरणी, गोरहो पाल्हे और करमा गांव में गरीबों जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया। पंचायत समिति सदस्य ने बताया कि सरकार के कार्यक्रम के तहत प्रखंड कार्यालय से पंचायत में वितरण के लिए मुखिया को 95 और पंचायत समिति सदस्य को 25कंब