महोलिया घाट पर पेटून पुलका पीडब्ल्यूडी ने निर्माण कार्य शुरू कराया ग्रामीणों को मिलेगी राहत 25 किलोमीटर की दूरी हुई कम ग्रामीणों से बात की तो उन्होंने बताया कि यह कार्य पीडब्ल्यूडी के द्वारा कराया जा रहा है जो कि हर वर्ष महोलिया घाट पर पेटून पुल का निर्माण होता है हम लोगों को नदी पर जाने के लिए रास्ता मिल जाती है जो एक दर्जन गांवों को इससे लाभ मिलता है