छबड़ा: छबड़ा में गुगोर बिजासन माता भक्तों की हर मनोकामना पूरी करती हैं
Chhabra, Baran | Sep 22, 2025 छबड़ा में गुगोर पंचायत में पार्वती नदी के किनारे स्थित बिजासन मंदिर पर आज से शुरू हुए नवरात्रों पर भक्तों की भीड़ उमड़ रही हे, श्रद्धालु दूर दूर से माता रानी के दर्शन कर पूजा के लिए आ रहे हे ,बिजासन माता मंदिर पर हर भक्त की मनोकामना पूरी होती हे,इस मंदिर पर पौराणिक आस्था हे कि मांगी गई हर मनोकामना पूरी होती हे ,यह मंदिर सैकड़ों साल पुराना हे और माता का पाषाण