उदयपुरा: मां नर्मदा का जलस्तर कम देखा गया, बुधवार को नर्मदा तट बोरास जाकर जानकारी ली गई
मध्य प्रदेश रायसेन जिला उदयपुर विधानसभा के अंतर्गत दोनों में नर्मदा का जलस्तर तेजी से बढ़ता हुआ देखा गया था लेकिन आज बुधवार के दिन नर्मदा तट बोरास में हमने जाकर देखा, मां नर्मदा का जलस्तर कम हुआ है अगर कम बारिश यूं ही होती रही तो कुछ दिन में रेत घाट दिखने लगेगा, हमने आज जाकर जानकारी ली मां नर्मदा का जलस्तर कम हुआ। रायसेन जिला नर्मदा तट बोरास में।