माण्डल: मांडल आधार केंद्र पर सरकारी शुल्क से दोगुनी राशि लेने पर ग्रामीणों ने किया हंगामा, अधिकारी ने कहा- जांच के बाद करेंगे कार्रवाई
मांडल के महिला और बाल विकास विभाग कार्यालय में संचालित आधार केंद्र पर गुरुवार को दोपहर करीब 1 बजे अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि केंद्र पर नए आधार कार्ड बनाने और और अपडेट करने के लिए निर्धारित सरकारी शुल्क से दोगुनी राशि वसूली जा रही थी।