कुलपहाड़: देवगन सहकारी समिति पर किसानों का आरोप- 266 रुपए की यूरिया बोरी 280 में बेचने का आरोप, मात्र 3 बोरी मिलने से किसान बेहाल
सहकारी साधन समिति देवनपुरा में किसानों ने यूरिया खाद को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। किसानों का कहना है कि जहां सरकार द्वारा यूरिया की निर्धारित कीमत 266 रुपए प्रति बोरी है, वहीं समिति द्वारा इसे 280 रुपए में बेचा जा रहा है, जो सीधा ओवररेटिंग का मामला है। इसके अलावा किसानों ने यह भी शिकायत की कि उनकी जरूरत के अनुसार—जहाँ 10 बोरी खाद चाहिए—3 ही मिली।