तामिया: मानेगांव में नए साल की खुशियां मातम में बदली, टू व्हीलर से जा रहे युवक की दर्दनाक मौत, पुलिस जांच में जुटी
आज दिन बुधवार 31 दिसंबर सुबह 9:00 बजे तामिया के पुलिस थाना माहूलझिर अंतर्गत अपनी टू व्हीलर से काम करने पिपरिया रहा युवक हादसे का शिकार हो गया पुलिस ने बताया कि मृतक किसी अज्ञात की से टकराकर उसकी मौत हुई है थाना प्रभारी रविंद्र पवार प्रधान आरक्षक जयप्रकाश इवनाती आरक्षक राहुल राजपूत घटना स्थल पर पहुंची मर्ग कायम कर बताया कि मृतक बृजेश उम्र 20 साल निवासी खापा।