शामगढ़: मकडावन के ग्रामीणजनों ने निकाली माता जी की चुनरी यात्रा, 30 किलोमीटर पैदल चलकर दुधाखेड़ी पहुंचे
शामगढ़ के मकडावन गांव से ग्रामीणों द्वारा विशाल रूप में माता जी की चुनरी यात्रा निकाली गई। यह चुनरी यात्रा सुबह 8:00 बजे के करीब गांव से निकली ,फॉरेन रोड होती हुई दुधाखेड़ी माताजी पहुंची। चुनरी यात्रा में काफी संख्या में भक्तों की भीड़ नजर आई 30 किलोमीटर की पैदल यात्रा करते हुए पहुंचे दुधाखेड़ी माताजी में पहुंचकर पूजा आरती की चुनरी यात्रा का किया समापन।