सौसर: मोहगांव सबस्टेशन में धामण सांप का डेरा, सर्पमित्र ने किया सुरक्षित रेस्क्यू
मोहगांव सबस्टेशन में धामण सांप का डेरा, सर्पमित्र ने सुरक्षित किया रेस्क्यू मोहगांव के 33/11 केवी सबस्टेशन में मंगलवार रात धामण सांप घुस गया। आज बुधवार सुबह 7:30 बजे लाइन फॉल्ट चेक करने पहुंचे ऑपरेटर ने बीसीबी के अंदर सांप देखा। तुरंत सर्पमित्र विक्की कामडे को बुलाया गया, जिन्होंने सांप को सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ा।बारिश के मौसम में लगातार सांप निकलने